Lakkhi Mela In Trinetra Ganesh Temple: राजस्थान (Rajasthan) के मंदिर सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से 15 किलो मीटर दूर पहाड़ियों के बीच के रणथम्भोर (Ranthambore) में सबसे प्राचीन त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple) स्थित है. गणेश चतुर्थी पर यहां लक्खी मेला (Lakkhi Mela) लगता है. सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश के मंदिर में आज से लक्खी मेले का आगाज हो गया है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर आज 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक लगने वाले लक्खी मेले में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं. तीन दिन लगने वाले लक्खी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
 
त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर लगभग 50 जगह से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाए गए हैं. जगह-जगह पूड़ी-सब्जी, पकौड़ी, हलवा, पोहा, कचौरी, शिकंजी, शरबत आदि के स्टाल लगाए गए हैं. तीन दिन के लक्खी मेले में लगभग 8-10 लाख श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश भगवान के दर्शन करने आ सकते हैं, ऐसी उम्मीद जताई गई है. त्रिनेत्र गणेश भगवान के लक्खी मेले में विभिन्न तरह की दुकानें भी सजाई गई हैं. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महन्त संजय दाधीच ने मेले में दुकानदारों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. 


पुलिस-प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था
वहीं त्रिनेत्र गणेश के मंदिर पर लगने वाले लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखत हुए प्रशासन और पुलिस-प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है.  सवाई माधोपुर के सर्किल अधिकारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि लगभग 1000 पुलिसकर्मी सुरक्षा वयवस्था में लगाए गए हैं. सर्किल अधिकारी ने बताया कि चार एएसपी 15 डिप्टी और लगभग 20 थानाधिकारी सहित पुलिस की अतिरिक्त टीम भी लगाई गई है. सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखे हैं.


एकनाथ शिंदे की शिवसेना क्यों राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने का बना रही है मन?