Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. संभावना है कि अक्टूबर में कभी भी चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं. साथ ही यात्राएं भी निकाली जा रही हैं. आचार संहिता से पहले दोनों पार्टियां तैयारी में जुट चुकी हैं. उदयपुर की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ने अपनी रणनीति बना ली है कि इन दिनों में क्या करना है. एबीपी न्यूज ने उदयपुर के दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों से बात की. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों ने अपनी-अपनी रणनीति के बारे में जानकारी दी. 


भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. बूथ क्या पन्ना स्तर तक बैठकों का आयोजन चल रहा है. साथ ही पार्टी की तरफ से ओबीसी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक आदि मोर्चे पर भी  सम्मेलन आयोजित करवाए जाएंगे. साथ ही जिन नगर निगम, परिषद और पालिका में भाजपा बोर्ड हैं, उन क्षेत्रों में जो भी काम  वंचित रह गया है वो करवाने के लिए शुरुआत की है. टाइम से पहले उन कार्यों को करने के लिए कहा भी गया है, ताकि पार्षद अपने क्षेत्र में चुनाव के दौरान जा सकें और पार्टी के कार्यों के बारे में बता सकें.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस उदयपुर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि अभी जयपुर बैठक में आए हैं. चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और पार्टी तैयार है. चुनाव को लेकर हमारे कार्यकार्ता लोगों के बीच में जा रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो कार्य राजस्थान के लिए किए है, उन्हें बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंडल अध्यक्षों की बैठके चल रही हैं. एक बूथ, 10 यूथ की शुरुआत करनी है. वहीं बूथ स्तर पर कार्यकारिणी बनाई जा रही है. सभी को वोटर लिस्ट दे दी गई है और उसी अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं. 


Rajasthan New: मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई के बातचीत का वीडियो चैट मिला, लॉरेंस के संपर्क में क्यों था मोनू ? जांच में जुटी पुलिस