श्री गणेश चतुर्थी मेला के अवसर पर सवाई माधोपुर-दुगार्पुरा-सवाई माधोपुर के मध्य मेला स्पेशल रेल प्रशासन द्वारा दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप चलाया जा रहा है. यह अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन सवाई माधोपुर से 18, 19 एवं 20 सितम्बर को तथा दुर्गापुरा से 19, 20, एवं 21 सितम्बर को चलेगी.


 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 सामान्य कोच होंगे
यह मेंला स्पेशल ट्रेन श्री गणेश चतुर्थी मेला के दौरान होने वाली भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाने का निर्णय लिया गया है. सवाई माधोपुर-दुगार्पुरा-सवाई माधोपुर के मध्य चलने वाली इस मेला स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 सामान्य कोच होंगे.
 जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 09819 सवाई माधोपुर-दुगार्पुरा मेला स्पेशल सवाई माधोपुर से शाम 08:35 बजे प्रस्थान कर देवपुरा, चौथ का बरवाडा, इसरदा, सिरस, बनस्थली निवाई, चंनानी, चाकसू, श्योदासपुरा एवं सांगानेर होते हुए रात 11:40 बजे दुगार्पुरा पहुचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 दुगार्पुरा-सवाई माधोपुर मेला स्पेशल दुगार्पुरा से रात 01:30 बजे प्रस्थान कर सांगानेर, श्योदासपुरा, चाकसू, चंनानी, बनस्थली निवाई, सिरस, इसरदा, चौथ का बरवाडा एवं देवपुरा होते हुए सुबह 04:30 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी.


इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. 


Rajasthan New: मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई के बातचीत का वीडियो चैट मिला, लॉरेंस के संपर्क में क्यों था मोनू ? जांच में जुटी पुलिस