Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि अब राजनीति में नहीं जाने वाली हैं. वो क्लासिकल कत्थक डांसर हैं उसे ही करेंगी. टीएमसी, कांग्रेस या बीजेपी कोई भी दल हो उसमें नहीं जाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति से पूरी तरह दूर हो चुकी हूं. दरअसल, इन दिनों शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने पिता के ऊपर एक किताब लिखकर चर्चा में हैं.


उन्होंने उस किताब में अपने पिता प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के कांग्रेस नेताओं से कैसे संबंध रहे इसपर वो सारी बातें लिखी हैं. दरअसल, ये किताब उनके पिता की तरफ से लिखी गई डायरी का एक हिस्सा है. इस किताब में उन्होंने वो सारी बातें लिखी हैं जो प्रणब डायरी में लिखा करते थे . 


शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाना एक अच्छा फैसला है. बीजेपी आज जिस मुकाम पर है उसमें लालकृष्ण आडवाणी की मेहनत को झुठलाया नहीं जा सकता है. वो एक बेहतर सांसद रहें. विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन किसी के काम को इग्नोर नहीं किया जा सकता है. आडवाणी बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें मैं बधाई देती हूं. उनका काम पार्टी के लिए बहुत ज्यादा काम किया है. 


किसी दल में नहीं जाऊंगी 


शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा अब मैं किसी दल में नहीं जाऊंगी. वर्ष 2014 में कांग्रेस जॉइन किया था लेकिन वर्ष 2022 में पार्टी छोड़ दिया. अब मैं न तो टीएमसी, आप, कांग्रेस और न ही बीजेपी ज्वाइन करूंगी. मैं किसी भी दल में नहीं जाने वाली. कोई इरादा नहीं है. अब राजनीति से दूर रहूंगी. हालांकि, उन्होंने वर्तमान हालात की राजनीति पर कोई जवाब देने से मना कर दिया है. उनकी किताब की चर्चा जोरों पर है. शर्मिष्ठा कांग्रेस के कई पदों पर रहीं हैं. लेकिन, इनके राजनीति से तौबा करने पर कांग्रेस हैरान है. 


बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार यानी तीन फरवरी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उप-प्रधानमंत्री एलके आडवाणी को भारत देने का भी निर्णय लिया है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी में मंथन का दौर शुरू, बैठक में वसुंधरा राजे भी हुईं शामिल