Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले तैराक युग चेलानी हाल ही आयोजित खेलो इंडियन प्रतियोगिता में चैंपियन बने हैं. युग चेलानी राजस्थान के एक मात्र ऐसे तैराक हैं, जो लगातार तीन बार नेशनल चैंपियन बने हैं. अब युग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. युग चेलानी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ है.


युग चेलानी ने उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव से अपना प्रशिक्षण शुरू किया था. युग के कोच महेश पालीवाल हैं. महेश पालीवाल ने बताया कि युग अब तक 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 कांस्य पदक जीत चुके हैं. युग ने खेलो इंडिया में भी गोल्ड पदक से शुरआत की थी, लेकिन अंतिम 200 मीटर बटरफ्लाई में 2:06.25 का समय निकालते हुए उन्हें रजत पदक मिला था. हालांकि, उस समय युग अपने कमर दर्द और बुखार से परेशान थे, लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और रजत पदक जीता.

 

युग को भारतीय तैराकी टीम में मिली जगह

इसी के साथ युग चेलानी ने इतिहास रचते हुए 23 अंकों के साथ व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की. पिछले साल का सफर जारी रखते हुए इस बार भी चौंपियन बने. युग पिछले साल जूनियर चैंपियन, फिर स्कूल नेशनल चौंपियन और अब खेलों इंडिया चैंपियन बने. युग ने राजस्थान के तैराकी इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है. उन्होंने बताया कि युग ने भारतीय तैराकी टीम में जगह बना ली है.

 

अब युग भारतीय तैराकी टीम से अंतरराष्ट्रीय तैराकी में जल्द ही अपना जलवा बिखेरेंगे. भारतीय तैराकी संघ ने युग चेलानी को 7 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाली एक्वाटिक चैंपियनशिप के लिए अंडर-20 भारतीय टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही युग को 23 फरवरी से फिलिपींस में होने वाली 11वीं एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है.