Udaipur News: झीलों को नगरी उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड ने देश को हिला कर रख दिया था. दुकान में घुस कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद एक हत्या का ही लाइव वीडियो वायरल हुआ था. इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी जेल की सलाखों में हैं. वहीं अब इस हत्याकांड पर फिल्म बनने जा रही है. कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस इस पर फिल्म बनाने जा रहा है, जिसके लिए उनकी टीम 28 जून को मुंबई उदयपुर आएगी. 

 

पहले ना कहा था लेकिन फिर फिल्म के लिए राजी हुए

दिवंगत कन्हैयालाल तेली के बड़े पुत्र यश तेली ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मुंबई के जानी फिरफॉक्स नाम की एक कंपनी से कॉल आया था. कॉल में डायरेक्टर अमित जानी ने बात की थी. उन्होंने कहा कि हम कन्हैयालाल यानी आपके पिता के हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. उस समय तो मैंने परिवार के सदस्यों से बात करने की कहा था. तब परिवार के सदस्यों ने ना कह दिया था. लेकिन फिर बातचीत की तो फिल्म से कोई समस्या नहीं है कहते हुए राजी हुए है. अभी तीन दिन पहले ही अमित जानी से बात हुई है. उनको फिल्म बनाने के लिए हा कर दिया है. 

 

28 जून को आएगी टीम और सभी कैरेक्टर को देखेगी

यश ने एबीपी को आगे बताया कि तीन दिन पहले जब उनसे बात हुई और फिल्म बनाने के लिए हा कहा तो उन्होंने बताया कि टीम 28 जून को ही उदयपुर आएगी और बातचीत करेगी. यश का कहना है कि उनकी टीम यहां आएगी और इस मामले से जुड़े प्रत्येक कैरेक्टर को जानेगी. इसके बाद वह फिल्म जे लिए आगे प्रोसेस करेंगे. आपको बता दे कि इस हत्याकांड में कई कैरेक्टर है. जैसे खुद दिवंगत कन्हैयालाल तेली, उनके दो पुत्र और पत्नी. मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी सहित अन्य सह आरोपी. इसके अलावा हत्या के बाद जब आरोपी भाग रहे थे तब राजसमंद के दो युवकों की सजगता से पकड़ में आए थे. इसके अलावा पुलिस अधिकारी जिन्होंने त्वरित कार्रवाई की और जिन्होंने लापरवाही बरती सहित अन्य मुख्य लोग हैं. 

 

ये भी पढ़ें