राजस्थान में कितने बीजेपी विधायकों के टिकट: राजस्थान में चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में 35 फीसदी चेहरे बदलने की तैयारी हो रही है. वहीं, नए चेहरों को मौका देने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली से अप्रूवल मिलने की दिशा में काम शुरू हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी का एलान फेजवार हो सकता है. Read More


बीजेपी सांसद दिया कुमारी की आपातकाल की यादें
आज से ठीक 48 साल पहले 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा दिया गया था. उस दिन को जो भी याद करता है वो सिहर उठता है. मगर, उस आपातकाल में जयपुर की तत्कालीन सांसद गायत्री देवी और उनके बेटे सवाई भवानी सिंह को तिहाड़ जेल में महीनों रखा गया था. उस दौरान की बातों और यादों को राजसमंद से बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने साझा किया. वो उस समय 3-4 साल की थीं. कुमारी बताती हैं कि उन दिनों को कोई याद नहीं करना चाहता. बेहद ही डरावना समय था. जब हमारी दादी सा और पिता जी को महीनों जेल में रहना पड़ा था. मैं दादी और पिता जी से मिलने जेल जाया करती थी.उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में उससे भयानक और कष्टकारी कुछ नहीं हो सकता है. इस बात को लेकर आज भी मेरे मन में रोष है. Read More


कैसा है उदयपुर की खेरवाड़ा विधानसभा सीट का हाल
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर देखें या राजनीतिक स्तर पर हर जगह तैयारियां चल रही हैं. एक-एक विधानसभा क्षेत्र को हर तरह से टटोला जा रहा है. मेवाड़ की बात करें तो यहां जनजाति बहुल सीटे ज्यादा हैं. इसी में एक सीट ऐसी है जिसे जनजाति बहुल की सबसे शिक्षित सीट कहा जाता है. यह सीट है उदयपुर जिले की खेरवाड़ा विधानसभा सीट.बड़ी बात यह है कि यहां कांग्रेस के नेता डॉ दयाराम परमार 6 बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट के लिए यह भी कहा जाता है कि जैसे राजस्थान में हर बार सरकार बदलती है, वैसे ही यहां भी पार्टी बदलती है.कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस से विधायक बनते हैं.जानिए, यह सीट क्या कहती है.Read More


सीपी जोशी का सरकार पर हमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा विधानसभा में महा जनसंपर्क अभियान और लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया.साथ ही सीपी जोशी ने दिव्यांगों को वैशाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण वितरित किए. इतना ही नहीं 40 दिव्यांगों का हाथों-हाथ रजिशट्रेशन किया गया. इसके बाद उन्हें एमआर जांच के लिए कोटा ले जाया जाएगा.Read More


भरतपुर में दो महिलाओं की दिन-दहाड़े हत्या
राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में रेलवे फाटक के पास कासगंज कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग की सूचना पर तुरंत सीओ नीतिराज के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.  साथ ही पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. Read More


ये भी पढ़ें 


Rajasthan Election 2023: कोटा में हुआ कांग्रेस का यूथ सम्मेलन, चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर