Diya Kumari Exclusive: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पार्टी अपने प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी बीच राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बीजेपी का प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है. एबीपी न्यूज से खास बाचचीत में दीया कुमारी कांग्रेस पर खूब बरसीं. इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी बयान दिया.


दीया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी पार्टी को 'कोरोना' करार दिया और कहा कि कांग्रेस एक बीमारी बन कर 60 साल तक देश पर राज करती रही. अब बीजेपी वैक्सीन बन कर इसका सफाया करेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी देश को मजबूत बना रहे हैं, लेकिन कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में लगी है.






वसुंधरा राजे को लेकर क्या बोलीं दीया कुमारी?
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूती देने के लिए वसुंधरा राजे का क्या रोल है? इस सवाल के जवाब में दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा झालावाड़ में प्रचार कर रही हैं और भी जगह वो प्रचार के लिए जाएंगी.


राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट बनने के सवाल पर दीया कुमारी
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के सवाल पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है. इसलिए लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. क्या ये लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए तैयार हैं? अगर ये लोग घोषित कर दें तो अच्छी बात है. इनमें कोई राजी नहीं होने वाला है. ये लोग सिर्फ चाहते हैं कि पीएम मोदी को हराया जाए. ये देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. दीया कुमारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी हर व्यक्ति की चिंता करते हैं, दिन रात काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ के खजाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 13 दिन में सोने-चांदी के जेवर समेत मिले इतने करोड़ रुपये