Udaipur Viral News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले में सरकारी स्कूल में बीएड इंटर्न के कॉपी जांचने का एक मामला सामने आया है. प्रदेश में पिछले हफ्ते 8वीं बोर्ड की परीक्षा संपन्न हुई. इसके बाद बीएड छात्राओं द्वारा बच्चों की आंसर शीट जांचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि बीएड छात्राओं द्वारा बच्चों की कॉपी जांचना गोपनीयता भंग करने जैसा है. 


दरअसल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थी. इसी के साथ अंतिम समय में 28 मार्च से 8वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी जो कि 4 अप्रैल को खत्म हुई. बता दें यहा मामला उदयपुर के बड़े सरकारी स्कूलों में से एक फतह सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है. यह वीडियो स्कूल की महिला टीचर ने बनाया है. 


स्कूल की टीचर छात्राओं से किया सवाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 'एक महिला टीचर आती हैं और सामने बेंच पर बैठीं दो बीएड छात्राओं से पूछती हैं यह कॉपी आपके नाम से इश्यू हुई है. इसके बाद वह फिर कहती हैं कि आपके नाम से कैसे हो सकती है. फिर छात्राओं ने एक महिला टीचर का नाम बताकर कहती हैं कि यह कॉपी उनके नाम पर इश्यू है.छात्राओं ने आगे कहा कि मैडम ने दी है हम सिर्फ नंबर काउंटिंग कर रहे हैं. इसपर महिला टीचर बोलती हैं तुम जांच रही हो.' 
 
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या?
दरअसल इसमें से एक लड़की कॉपी जांच रही थी और दूसरी काउंटिंग कर रही थी. वहीं वीडियो वायरल होने पर उदयपुर के शिक्षा अधिकारी हरकत में आ गए. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्र शेखर जोशी का कहना है कि परीक्षा करवाना डाइट का काम है और कॉपी चेक करवाने का काम भी डाइट द्वारा ही किया जाता है.


इस तरह से कॉपी चेक करवाना गलत है, इससे गोपनीयता भी भंग होती है. इस मामले की जांच करवाई जाएगी कि किस शिक्षक के नाम से यह कॉपियां आवंटित हुई थी और बीएड छात्राओं के पास कैसे पहुंच गई.



जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर झोंकी ताकत, वैभव के लिए प्रचार में उतरा पूरा गहलोत परिवार