Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार रिकॉर्ड चढ़ावा निकला है. मात्र 13 दिन में करोड़ों रुपये की नगदी और साथ कई किलो सोने-चांदी के जेवर भी निकले हैं. इस बार 13 दिन में ही सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे की गणना हुई है, जिसने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. वैसे हर महीने भंडारे को खोला जाता है और चढ़ावे के गणना की जाती है. जानिए इस बार कितना है सांवलिया सेठ का खजाना.


दो चरणों में हुई सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे की गणना
मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर ने बताया कि सुविख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी में खोले गए भंडार की गणना दो चरणों में पूरी हुई. भंडारा रविवार को खुला था. राजभोग आरती के बाद बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में कोषागार में सुरक्षित रखी दान राशि चौक में लाई गई, जिसकी गणना में 49 लाख 8 हजार 610 रुपये मिले.


इसके पहले मुख्य दिवस रविवार को 4 करोड़ रुपये की गणना की गई थी. भंडार से कुल मिलाकर 4 करोड़ 49 लाख 8610 रुपये प्राप्त हुए हैं.


भगवान के भंडारे से मिली कुल इतनी राशि
परंपरा के चलते मात्र 13 दिन बाद खोले गए भंडार की गणना मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी व संजय मंडोवरा के सानिध्य में की गई. इसी अवधि में भंडार से 355 ग्राम सोना और 6 किलो 900 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. इसी अवधि में कार्यालय और भेंट कक्ष में एक करोड़ 42 लाख 6 हजार 298 रुपये नगद और ऑनलाइन से प्राप्त हुए. वहीं 19 ग्राम 700 मिली ग्राम सोना और 7 किलो 382 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई.


भंडार गणना में मंदिर के सीईओ और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय और कर्मचारी शामिल हुए. परंपरा के चलते हुए गत वर्ष इसी समय 13 दिन में खोले गए भंडार एवं कार्यालय और भेंट कक्ष से कुल 3 करोड़ 60 लाख रुपये की प्राप्ति हुई थी. इधर मंदिर में ओसरा पुजारी कमलेश वैष्णव ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवा विशेष शृंगार करवाया. कुल मिलाकर 5.91 करोड़ रुपये नगद, 14 किलो चांदी और 374 ग्राम सोना निकला है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान की इन सीटों पर सचिन पायलट के भरोसे कांग्रेस, क्या इन्हीं के कहने पर तय हुईं उम्मीदवारी?