Rajasthan Politics: केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न के एलान पर सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.


दरअसल, राजस्थान के डीडवाना में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर इनको इतना ही राम मंदिर का था तो लालकृष्ण आडवाणी को साथ लेकर जाते, जिन्होंने रथ यात्रा शुरू की थी. इन्होंने उनको तो सिर्फ भारत रत्न दे दिया. भारत रत्न तो निधन के बाद दिया जाता है."


 






पीएम मोदी ने की थी घोषणा
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी."


पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारियों पर लिया ये एक्शन