Bhiwani Murder Case: भिवानी में जुनैद-नासिर हत्याकांड (Junaid-Nasir Murder Case) मामले में नामजद आरोपी श्रीकांत (Accused Shrikant) की मां ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उनके घर आई और छापेमारी के दौरान उन्होंने श्रीकांत की पत्नी के पेट में लात मारी. जब श्रीकांत की पत्नी को अस्पताल ले जाया गया तो उपचार के दौरान उसे मृत बच्चा पैदा हुआ. 


दरअसल, श्रीकांत की मां दुलारी ने नगीना थाना प्रबंधक को एक खत लिखा है. इसमें उनका कहना है कि किस तरह 17 तारीख की सुबह 3 बजे राजस्थान पुलिस उनके घर में आती है और पुत्रवधू के साथ मारपीट करती है और गालियां देती है. पुत्र वधू के पेट में लात मारी जाती है और जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां नवजात की मौत हो जाती है. इसके अलावा, अभी भी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है. वो चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती है. इसमें उनके द्वारा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है.


राजस्थान पुलिस का व्यवहार तालिबानी- VHP नेता
वहीं, आज मेवात में श्रीकांत के परिवार से VHP के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के परिवार के साथ तालिबानी जैसा व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम नेता उनके साथ हैं, लेकिन वो समझ लें कि पूरे देश का हिंदू इस परिवार के साथ गलत हीं होने देगा.
 
राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग
उन्होंने पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की और कहा कि हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान पुलिस के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी. सुरेंद्र जैन ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और कहा कि श्रीकांत के परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ 22 को हथीन में महापंचायत होगी.


यह भी पढ़ें:


Bhiwani Incidence: ‘बजरंग दल को निशाना बनाया जा रहा है’, भिवानी कांड को लेकर ओवैसी के आरोप पर संगठन ने कहा- सीबीआई जांच हो