REET Mains Admit Card 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Commission) द्वारा 48 हजार पदों के लिए रीट मेन्स की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जाएगी. रीट की चीट रोकने के लिए सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र को डेढ़ घंटे पहले ही खोल दिया जायेगा और एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. केन्द्राधीक्षक को कीपेड मोबाइल रखने की इजाजत होंगी. 
 

  
7 दिन तक फ्री में सफर
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगभग 48 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रीट मेन्स की परीक्षा में लगभग 9 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे.  कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. रीट परीक्षा के परीक्षार्थी 7 दिन तक फ्री में सफर कर सकेंगे. रीट परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान में कहीं भी परीक्षा देने के लिए राजस्थान रोडवेज फ्री में यात्रा कराएगी. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. राजस्थान की सरकार ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए फ्री यात्रा की सौगात दी है. 


नकल रोकने के लिए व्यवस्था
राजस्थान में नकल रोकने के लिए सरकार ने इस बार गाइडलाइन जारी की है और मात्र 11 जिलों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा, टोंक, श्रीगंगानगर, उदयपुर, बीकानेर में ही परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थी की सघन जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. मेटल डिटेक्टर से जांच करके परीक्षार्थी को और परीक्षा केंद्र में जिला कलेक्टर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ही केंद्र के अधीक्षक को लगाया जायेगा.


Bhiwani Murder Case: भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, राजस्थान सरकार से पूछ दिया ये सवाल