Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में जमीन हड़पने के लिए एक परिवार को अजीबो गरीब तरीके से परेशान करने का मामला सामने आया है. यह मामला भीलवाड़ा से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आसींद उपखंड के साबदड़ा गांव का है. पहले यहां घर के अंदर किसी प्रेत देवी-देवता के साया का वास होने का भ्रम फैलाया. इसके साथ ही घर में किसी इंसान को नहीं रहने की भ्रामक कहानी सुनकर अंधविश्वास का एक डर बनाया. अपने ही रिश्तेदार के परिवार को उसी के घर से निकालने की साजिश रचते हुए परेशान किया गया.
15 दिन बाद मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, साबदड़ा गांव में हीरालाल कुमावत के परिवार को अंधविश्वास का शिकार बनाया गया और डराया गया. हीरालाल कुमावत को शिकार बनाने वाले कोई और नहीं उसी के ही परिवार की एक अधेड़ महिला चांदी देवी कुमावत थी. जिसने घर पर प्रेत देवता पाबूजी महाराज का साया बताकर हीरालाल के परिवार को घर में ना रहने की सलाह दी. हीरालाल का परिवार अंधविश्वास को नहीं मानता था. इसके बाद चांदी देवी ने प्रेत देवता का साया बताकर रात के समय मकान के पीछे से पत्थर फेंक कर डराने जैसी हरकत करनी शुरू कर दी थी .
15 दिनों तक डर के साए में नींद गुजारा
करीब 15 दिन तक यह मामला जारी रहा. हीरालाल और उसके परिवार डर के साए में जी रहा था. उन्होंने भी इसे हकीकत मानते हुए डर के साए में जीने को मजबूर हो गए. पहले पूरा परिवार छत पर सोया था, लेकिन पत्थर आने के कारण सब लोग अपने-अपने कमरे में सोने लग गए, लेकिन घर की छत पर पत्थर आने का सिलसिला जारी रहा.
प्रेत देवता फेंक रहा था पत्थर या ?
परिवार वालों ने पास ही पड़ोसी के मकान में जाकर खुद के मकान की निगरानी रखी. अर्द्ध रात्रि को घर पर पत्थर कैसे आ रहे थे. इस राज से पर्दा उठाते हुए घर पर प्रेत के साए के मामले का खुलासा किया. घटना का एक वीडियो भी बनाया जो की जमकर क्षेत्र में पत्थर फेंकने वाले भूत के साए के नाम से वायरल हो रहा है. देर रात को चांदी देवी द्वारा पत्थर फेंकने का वीडियो परिवार द्वारा बनाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. हीरालाल कुमावत ने इस मामले को लेकर आसींद थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
ये था कारण जिनके चलते साए की रची साजिश
बता दे कि ये पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. चांदी देवी के परिवार की निगाह हीरालाल कुमावत की जमीन पर बनी हुई थी. इसी के चलते सोची समझी योजना के तहत इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. पूर्व में भी चांदी देवी के खिलाफ हीरालाल कुमावत द्वारा परिवाद दिया गया था. जिस पर शांति भंग 151 के मामले में पाबंद किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है. वही परिवार अब अपने घर में चेन की नीद सो रहा हे.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: ED Raid in Rajasthan: पेपर लीक मामले में बीजेपी नेता मदन दिलावर का हमला, कह- 'अगर ED आगे बढ़ेगी तो कांग्रेस...'