Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले की डीग पंचायत समिति के परिसीमन (Delimitation) का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने भू समाधि ली. डीग पंचायत समिति के बेदम गांव के पास 16 दिन से ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. ग्रामीणों ने 29 जून को अलवर-भरतपुर स्टेट हाईवे को भी जाम किया था. 21 जून से चल रहे आंदोलन में सरकार का कोई प्रतिनिधि अभी तक ग्रामीणों के पास वार्ता करने या किसी प्रकार का आश्वासन देने नहीं पहुंचा है. आज लगभग 51 लोगों ने भू-समाधि ली है और अब ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनेगी तब तक भू समाधि में ही रहेंगे.


क्या कहना है ग्रामीणों का
डीग पंचायत समिति के ग्रामीणों ने बताया कि, डीग की 9 पंचायतों को सीकरी और नगर पंचायत समिति में जोड़ा जा रहा है जिसका 9 पंचायतों के लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि पहले यह सभी पंचायत डीग पंचायत समिति में आती थी जिससे ग्रामीण आसानी से अपना काम सरकारी ऑफिस डीग जाकर कर लेते थे लेकिन अब उन्हें अपने काम के लिये सीकरी और नगर जाना पड़ेगा जो उनके गांव से काफी दूर पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी वजह से उन्हें आने जाने में परेशानी आएगी.


Bundi News: बूंदी में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, 40 पशु भी चपेट में आए


क्या कहा किसान नेता ने
आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने कहा, सरकार ने सीकरी को पंचायत समिति बनाया है लेकिन डीग की 9 पंचायतों को तोड़ मरोड़कर परिसीमन किया जा रहा है. इसके विरोध में 21 जून से आंदोलन किया जा रहा है. 29 जून को ग्रामीणों ने अलवर-भरतपुर स्टेट हाईवे को 11 घंटे के लिए जाम किया था लेकिन सरकार ने उसे भी गंभीरता से नहीं लिया अभी ग्रामीण गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार चाहती है कि हम उग्र आंदोलन करें तो वह भी करने के लिए ग्रामीण तैयार हैं. 




रेल रोकेंगे, सड़क पर जाम लगायेंगे-किसान नेता
नेम सिंह फौजदार ने कहा, सरकार ने हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. नगर पंचायत समिति में 3 पंचायत जोड़ी गई हैं बाकी 6 पंचायत सीकरी में जोड़ी गईं हैं उन्हें डीग में ही रखा जाए. यह परिसीम एक जाति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिये नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है. इसे नहीं होने दिया जायेगा चाहे इसके लिये कुछ भी करना पड़े. हम रेल रोकेंगे और सड़क पर जाम लगायेंगे, चाहे ही आत्मदाह करना पड़े हम करेंगे लेकिन यह परिसीमन नहीं होने देंगे.


Kota News: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद भी धड़ल्ले से हो रही बिक्री, बाजारों में रेड के बाद 200 किलो पॉलीथिन जब्त