Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राजस्थान में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों के साथ कई तरह के अन्याय हो रहे हैं. राहलु गांधी ने आर्थिक और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में सिर्फ दो से तीन फीसदी लोग ही मुनाफा कमा रहे हैं.


राजस्थान में यात्रा का स्वागत करने के लिए धौलपुर (Dholpur) में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में 'न्याय' शब्द जोड़ा गया है क्योंकि देश में कई तरह के अन्याय हो रहे हैं. उन्होंने कहा, हम देश के सामने यह बात रखना चाहते थे कि देश में केवल दो से तीन प्रतिशत लोग ही मुनाफा कमा रहे हैं और आम लोगों को प्रगति का कोई लाभ नहीं मिल रहा है.


'युवाओं, किसानों और आम लोगों के साथ अन्याय'
 
धौलपुर में कार्यक्रम के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है. 'न्याय' शब्द जोड़ा गया है क्योंकि युवाओं, किसानों और आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. बड़े उद्योगपतियों को सारा लाभ मिल रहा है और देश की बड़ी संपत्ति उन्हें सौंपी जा रही है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि किसान इसलिए आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि सरकार के बड़े-बड़े वादों के बावजूद उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है. केवल वे बड़े उद्योगपति ही फल-फूल रहे हैं, जिनके लिए बीजेपी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा, हमें एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा.


2 मार्च से फिर धौलपुर से शुरू होगी यात्रा


राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' यात्रा रविवार (25 फरवरी) को उत्तर प्रदेश से होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गई. राजस्थान से यह गुजरात, मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहे. इस यात्रा को कुछ दिन के लिए विराम दिया गया है. थोड़े समय के अंतराल के बाद ये यात्रा 2 मार्च को धौलपुर से फिर से शुरू होगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना