Dhanyawad Yatra In Dholpur: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने धौलपुर पहुंचकर मचकुंड महाराज परिसर जगमोहन लाडली मंदिर में पूजा अर्चना कर सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ईआरसीपी का समझौता पूर्ण कर जनकल्याणकारी कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक एक कण मां भारती को समर्पित है. हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और राजस्थान को उन्नत और खुशहाल बनाने का हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की सौगात की बात कही. 


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईआरसीपी धन्यवाद यात्रा के तहत बाड़ी पहुंचे, बाड़ी में ईआरसीपी आभार सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु चहंमुखी दिशा में विकास कार्य कर रही है. राजस्थान की यह ईआरसीपी की योजना बहुत लंबे समय से लंबित थी क्योंकि यह क्षेत्र कभी पानी से परेशान रहता था चार-चार, पांच-पांच नदियां इसमें आई थी, लेकिन धीरे-धीरे वह सभी नदियां सूखती चली गई. तो पूर्वी राजस्थान में जहां पानी से परेशान होते थे. वहीं पानी की परेशानी हो गई, परेशानी इतनी हो गई कि सिंचाई के लिए तो पानी नहीं है, लेकिन पीने के लिए भी पानी की परेशानी हो गई है. वर्ष 2004 में जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तो उसका मुहूर्त लगा योजना बनी.


'माता बहनों का दर्द पीएम मोदी ने जाना'
अटल बिहारी वाजपेई का सपना था नदियों से नदियां जोड़ने का. हमको भी लगा की पूर्वी राजस्थान को भी उसका लाभ मिलने वाला है. लेकिन योजना बनते ही अटल बिहारी वाजपेई की सरकार चली गई थी. जो सरकार आई थी उसे इन सारी बातों से लेना देना नहीं था. उन्होंने कभी इस पर विचार भी नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद गरीब कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम किया. आजादी के 70 सालों के बाद माता बहनों का दर्द जाना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना. 
             
धौलपुर से बाड़ी पहुंची ईआरसीपी धन्यवाद यात्रा 
मुख्यमंत्री ने कहा ''बहुत अल्प समय में ही सरकार ने ईआरसीपी के समझौते को अंजाम दिया. ईआरसीपी योजना इतनी वृहद है कि यह पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के करोड़ों वाशिंदों का कण्ठ तर करेगी एवं लाखों एकड़ के रकबे को सिंचित करेगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव से पहले भी आए थे और आपसे वादा किया था की ईआरसीपी योजना को पूरा करेंगे पहले वर्ष 2013 में यह योजना 37000 करोड़ की थी लेकिन अब यह योजना 45 हजार करोड़ की बनी है और पास भी हुई है इसमें 90 प्रतिशत पैसा केन्द्र सरकार का लगेगा. प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं और उन्होंने करके भी दिखाया है. ''


कांग्रेस पर साधा निशाना 
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा राजनीतिक दल हो तो भारतीय जनता पार्टी जैसा हो प्रधानमंत्री देश के परिवार की चिंता करते है और कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की चिंता करती है. वर्ष 2014 के बाद देश की परिस्थिति अपने बदलते हुए देखी होगी कांग्रेस के लोग कहते थे ₹1 भेजते हैं तो 15 पैसे पहुंचता है लेकिन अब अगर केंद्र से 100 रूपये आएगा तो 100 का 100 पहुंचेगा हमने जो भी वादा आपसे किया एक-एक वायदे को पूरा करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं वह करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते हैं आने वाला समय आपका है. दुनिया में तीसरे नंबर का देश भारत बना आने वाले चुनाव में राजस्थान में 2014 में 25 की 25 सीट दी राजस्थान में 2019 में भी 25 में से 25 दी  वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सभी 25 की 25 सीट जीतने का काम हम सब मिलकर करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जल शक्ति,भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सीपी जोशी,सांसद डॉ मनोज कुमार राजौरिया,गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में 6 साल की मासूम की पिटाई, आरोपी टीचर गिरफ्तार, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश