Banswara News: राजनीतिक जीवन में चाहे कितने भी विरोधी क्यों न हों लेकिन जब बात निजी संबंधों की हो तो दलगत राजनीति से ऊपर सभी एक मंच पर खड़े नजर आते हैं. बांसवाड़ा (Banswara) में सोमवार रात कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता समधी बने. मौका था बच्चों के विवाह सूत्र में बंधने का. बांसवाड़ा जिले से कांग्रेस (Congress) के कैबिनेट मंत्री महेंदजीत सिंह मालवीया (Cabinet Minister Mahendrajeet Malviya) के बेटे चंद्रवीर और पूर्व मंत्री धनसिंह रावत (Dhansingh Rawat) की बेटी हर्षिता की सोमवार को शादी हुई.


जब  रिश्तेदारी में बदली दो छोर की राजनीति


मालवीया बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा से कांग्रेस विधायक हैं और पत्नी बांसवाड़ा जिला प्रमुख हैं. इसके विपरीत धनसिंह रावत बांसवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री हैं. रावत हाउस में हुई शादी की रस्म के कई नेता और समाजसेवी गवाह बने. कहने को तो दोनों नेताओं की पार्टी अलग-अलग है और दोनों ने कई बार अपनी पार्टियों की सभा में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयान भी दिए मगर निजी संबंधों की महफिल में दो विरोधी एक मंच पर दिखे. महेंद्रजीत मालवीया वागड़ के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं.


3 बार लगातार बागीदौरा से मालवीया विधायकऔर दो बार जिला प्रमुख और एक बार सांसद भी रहे हैं. दूसरी तरफ धनसिंह रावत 1 बार सांसद और एक बार विधायक रहे हैं और बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है. रावत वसुंधरा राजे  के करीबी माने जाते हैं. दोनों नेताओं के बेटे और बेटी की शादी राजस्थान और वागड़ की सबसे चर्चित शादियों में से एक कही जा रही है. कांग्रेस की जयपुर में हुई रैली के कारण शादी में स्थानीय नेता ही शामिल हुए. शादी की रस्में 11-13 दिसंबर तक चली. 


PM Modi Meeting: यूपी चुनाव पर मंथन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, जानें पीएम मोदी के Kashi दौरे के दूसरे दिन का हाल


UP Election 2022: CM योगी पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- जानते थे कि कोई भी नदी साफ नहीं, इसलिए मां गंगा में नहीं लगाई डुबकी