Bajrang Punia Latest News: नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की तरफ से अस्थायी तौर पर निलंबित किए जाने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है, ये नहीं जानते की मेरा इतिहास क्या है. हालांकि, बजरंग पूनिया की इस पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किसको लेकर ये बात कही है. लेकिन, हाल ही में नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी ने उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया था.



डोप टेस्ट को लेकर क्या बोले थे पूनिया?
इससे पहले बजरंग पूनिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, "मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है, उसके लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे."


बजरंग पूनिया पर लगा था ये आरोप
बजरंग पूनिया पर आरोप लगा कि सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान उन्होंने यूरीन का सैंपल देने से इनकार कर दिया. नाडा की तरफ से 10 मार्च को बजरंग पूनिया को अपना सैंपल देने के लिए कहा गया था. पूनिया पर आरोप है कि उन्होंने सैंपल देने से मना कर दिया. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को इसके बारे में सूचित किया गया. इसके बाद WADA की तरफ से NADA को सुझाव दिया गया कि वो बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगे. इसपर NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब मांगा था.


वहीं नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की तरफ से बजरंग पूनिया पर जो अस्थायी तौर पर निलंबन लगाया गया है, उसे नहीं हटाती तब तक वे किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस अपनों को संभाल कर रखें, जिस दिन हिसाब...’, निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी पर बोले मनोहर लाल खट्टर