Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था. उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.


पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा, "उन्होंने आम आदमी पार्टी को बिना किसी कारणवश समर्थन दिया था. लेकिन, पार्टी ज्वाइन नहीं की थी. न ही आम आदमी पार्टी की कोई मीटिंग ज्वाइन की. आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब के गांव नशे में बर्बाद हो रहे हैं. कहीं विकास नहीं हो रहा है. अफरशाही की मनमर्जियां चल रही हैं. बिजली बिल माफ करने से शहर का भला नहीं हो सकता है. शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं."



बता दें कि अविनाश जॉली 1991 से निकाय चुनाव लड़ते आ रहे हैं. पहले चुनाव को छोड़कर वे बीजेपी, निर्दलीय और शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. 2012 में अविनाश जॉली डिप्टी मेयर चुने गए थे.


जसविंदर सिंह जहांगीर भी बीजेपी में शामिल
साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में अटारी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे जसविंदर सिंह जहांगीर भी अपने सहयोगियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. जहांगीर अच्छे खासे वोट मिले थे. दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता इंद्रजीत सिंह बासर ने भी बीजेपी का दामन थामा है. बासर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर देहाती कांग्रेस के प्रधान रह चुके हैं. इसके अलावा दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं का अमृतसर से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नरिंदर सिंह रैना ने स्वागत किया. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में सियासी हलचल तेज, AAP ने की राज्यपाल से सैनी सरकार को बर्खास्त करने की मांग