Haryana Latest News: हरियाणा में मंगलवार को 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. इसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा जा रहा है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन से कुरूक्षेत्र प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

Continues below advertisement

सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में अल्पमत में आ चुकी है. नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस्तीफा दे देना चाहिए. सुशील गुप्ता ने कहा, "मैं हरियाणा के गर्वनर से अनुरोध करता हूं कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें. तुरंत प्रभाव से हरियाणा में विधानसभा के चुनाव करवाये जाएं. बहुमत खो चुके सरकार में मंत्री, मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है."

‘बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन तोड़ने का ड्रामा रचा’ आप नेता ने कहा, "चंद दिनों पहले इन्होंने अपनी हार को स्वीकार करते हुए अपने मुख्यमंत्री को बदला था. बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन को तोड़ने का एक ड्रामा रचा था. बीजेपी और जेजेपी से हरियाणा के लोग नफरत कर रहे हैं. हरियाणा की 10 की 10 सीटें इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीत रहा हैं. हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने से पहले बीजेपी हार चुकी है. अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है, इंडिया गठबंधन चाहती है. मैं गर्वनर से फिर से अपील करता हूं कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया नए चुनाव कराएं"  

Continues below advertisement

इन 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थनबीजेपी से समर्थन वापस लेने वालों में  निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) शामिल हैं. उन्होंने रोहतक में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: बठिंडा से BJP उम्मीदवार IAS परमपाल कौर की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब सरकार ने रद्द किया VRS, ड्यूटी पर वापस बुलाया