Congress President Election: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया जारी है. पार्टी के चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि अब तक दो लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा खरीदा है. राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट के बाद माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत इस रेस से बाहर हो गए हैं. 


वहीं पत्रकारों द्वारा मंगलवार को यह पूछे जाने पर कि क्या आप अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगी... अंबिका सोनी ने कहा-  'नहीं मैं नहीं.' हालांकि अंबिका सोनी ने सीएम गहलोत का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत, कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में हैं. राजस्थान के मौजूदा हालात पर सोनी ने कहा था कि पार्टी के अंदर अनुशासन रहना चाहिए  और यह हर किसी को बरकरार रखना चाहिए.


सोनी के अलावा कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने भी  कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, "ये अफवाहें बेबुनियाद हैं. ऐसी बातें कभी मेरे दिमाग में भी नहीं आईं."


Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए 5 साल में हुआ जमकर विवाद, जानें- कब-कब आमने-सामने आए गहलोत और पायलट



कमलनाथ ने मांगा कुछ दिन का वक्त...
उधर, मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने फॉर्म लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने या ना लड़ने की कोई जानकारी नहीं है.  गहलोत की बगावत के बाद माना जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में उन्हें लेकर आम राय नहीं है ऐसे में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मुकुल वासनिक, वेणुगोपाल और खरगे जैसे पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आ गए हैं.


वहीं कमलनाथ पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए अनिच्छुक हैं, लेकिन अभी भी अंतिम फैसला नहीं किया है. समझा जाता है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें इस बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए आग्रह किया है. ऐसे में कमलनाथ ने फैसला करने के लिए कुछ दिन मांगा है. सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने सोनिया गांधी और प्रियंका के साथ अपनी बैठक में मुकुल वासनिक के नाम का प्रस्ताव रखा था. 


Rajasthan Politics Crisis: गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- सचिन पायलट के अलावा कोई और राजस्थान का सीएम न हो