Haryana HTET Exam 2022 News: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test 2022) के लिए काफी समय से आवेदन चल रहे थे और आज इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स तनाव में हैं जिन्होंने आज से आठ साल पहले यानी साल 2014-15 से पहले बीएड किया था. तब बीएड एक साल का होता था और अब एचटेट (HTET 2022) में टीजीटी पदों के लिए कुछ विषयों में दो साल का बीएड अनिवार्य कर दिया गया है.


इन विषयों में दो साल का बीएड है जरूरी -
इस कारण से मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस में ऐसे कैंडिडेट्स की पात्रता अमान्य घोषित हो सकती है जिनके पास एक साल का बीएड है. क्योंकि इन विषयों में दो साल का बीएड ही मांगा गया है. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के इस फैसले से उन छात्रों को दिक्कत हो रही है जिन्होंने आज से आठ साल पहले बीएड किया था.


पहले होता था एक साल का बीएड –
दरअसल पहले बीएड एक साल का होता था लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट ने नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव करते हुए 2014-15 से बीएड का कार्यक्रम दो साल का कर दिया. हरियाणा में भी इसे तुरंत लागू कर दिया गया. ऐसे में एचटेट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स जिन्होंने एक साल का बीएड किया है, वे परेशान है. अप्लाई तो उन्होंने कर दिया है पर उन्हें लग रहा है कि कहीं उनका आवेदन अमान्य न घोषित हो जाए.


क्या कहना है बोर्ड अध्यक्ष का –
दैनिक भास्कर अखबार को इंटरव्यू में इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ‘हम किसी से कोई सर्टिफिकेट नहीं मांग रहे है. ऐसे में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बाकी नौकरी के वक्त योग्यता अपॉइंटमेंट अथॉरिटी को देखनी है.’ जब उनसे ये पूछा गया कि अगर अथॉरिटी ने एक साल के बीएड वालों का एचटेट सर्टिफिकेट अमान्य घोषित कर दिया गया तो क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘योग्यता तो अथॉरिटी ही देखेगी. फिर भी मैं इस मामले को देखूंगा’.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर निकली 309 भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका


NEET PG Counselling: यूपी में नीट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI