Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में सुंदर भाटी गिरोह से जुड़े 24 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की कार लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिले के शाहबाजपुर गांव के रहने वाले महेश उर्फ मुंडी (24) को पालम विहार अपराध इकाई के एक दल ने रविवार रात को कसोला चौक से गिरफ्तार किया और चोरी की कार भी जब्त कर ली. महेश का साथी अभी भी फरार है.


जी20 में सुरक्षा ड्यूटी कांस्टेबल की लूटी थी कार 
दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल से एसपीआर रोड पर नौ सितंबर को दो अज्ञात हथियारबंद लोगों ने बंदूक की जोर पर कार लूट ली थी. कांस्टेबल जी20 में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहा था. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार महेश उर्फ मुंडी के भाई की 10 साल पहले गांव के लोगों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या का बदला लेने के लिए पहले महेश उर्फ मुंडी पुलिसकर्मी की गाड़ी को लूटा इसके बाद वो अपने भाई हत्यारों से बदला लेने की फिराक में लेने की फिराक में था लेकिन उससे पहले वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 


सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा है महेश उर्फ मुंडी
गैंगस्टर सुंदर भाटी की गैंग के सदस्य ईनामी बदमाश मनोज भाटी को उत्तर-प्रदेश पुलिस ने 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उसके हथियार महेश उर्फ मुंडी के घर पर ही रह गए थे. इन्ही हथियारों के दम पर महेश उर्फ मुंडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया.


अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 
गुरुग्राम व रेवाड़ी थाने में आरोपी महेश उर्फ मुंडी के खिलाफ इससे पहले भी लूट के 2 मामले दर्ज है.  एनडीपीएस व शस्त्र अधिनियम के तहत 04 अभियोग सहित कुल 06 अभियोग पंजीकृत हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी महेश उर्फ मुंडी को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के बारे में उससे पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गोवा घूमने के बाद आया कैसीनो चलाने का आईडिया, छापेमारी में पुलिस को क्या कुछ मिला?