Gurgaon Polioce: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे किसानों का भंडाफोड़ किया है. ये अवैध कैसीनो एक फार्म हाउस में चलाया जा रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने इस अवैध कैसिनो पर छापा मारकर तीन संचालकों सहित 40 लोगों को वहां शराब पीते हुए और जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. 


गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास एक फार्म हाउस में अवैध रूप से कैसिनो चलाया जा रहा है. इस पर गुरुग्राम पुलिस ने टीम गठित कर गुरुग्राम के सकतपुर बांस गांव बादशाहपुर के पास एक फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसीनो पर रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने कैसीनो के तीन संचालकों सहित 40 लोगों को शराब पीते और जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.


इन चीजों की हुई बरामदगी
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया की अवैध कैसीनो से 2,10,000 रुपये नकद, 25 बोतल महंगी शराब, 33 बोतल बीयर, जुए के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक कैसीनो टेबल, 2511 टोकन, कार्ड के 12 पैकेट बरामद किए गए.


गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि कैसीनो चलाने और शराब परोसने वाले तीन मुख्य आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार 54 वर्ष ज्योति पार्क कॉलोनी, सुरेंद्र कुमार 57 वर्ष गुरुग्राम कॉलोनी और मनीष 33 वर्ष के रूप में हुई है. इसके साथ साथ गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आईपीसी और उत्पाद शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


गोवा जाकर कैसिनो का आया आइडिया
गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गोवा जाते थे और गोवा में कैसीनो देखने के बाद उन्होंने कैसीनो स्थापित करने और ऐसी व्यवस्था करने की योजना बनाई. वे तीनों तीन पत्ती कार्ड के खेल में जुआ खेलते थे. फिलहाल सभी गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आज उन्हें जिला अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Raipid Rail: दिल्ली मेट्रो के ऊपर से गुजरेगी हाई स्पीड रैपिड रेल, पांच किलोमीटर लंबा वायाडक्ट तैयार