Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पीपली में सूरजमुखी फसल की खरीद एमएसपी पर कराने को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा है. तीन पहले एमएसपी की मांग कर रहे किसानों पर कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज किया गया था. पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करने के विरोध और सूरजमुखी फसल की एमएसपी पर खरीद तय कराने को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा की पीपली में कुछ देर में महापंचायत होगी. महापंचायत में भारी संख्या में किसान नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. महापंचायत में किसान नेता तीन दिन पहले सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने और जेल में बंद किसानों को रिहा करने की मांग करेंगे. साथ ही किसानों की मांगों को मनवाने के लिए आगे की रणनीति भी तय करेंगे. 


दरअसल, हरियाणा में सूरजमुखी फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करवाने को लेकर पिछले दिनों से कुरुक्षेत्र में बवाल मचा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसान आज बैठक में शामिल होंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से बड़ी संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने की अपील की है। राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा सरकार से सूरजमुखी का उचित मूल्य लेकर रहेंगे. 


खट्टर सरकार से मिले खरीद मूल्य बढ़ाने के संकेत


दूसरी तरफ किसानों के विरोध को देखते हुए हरियाणा सरकार किसानों को सूरजमुखी फसल पर भावांतर राशि बढ़ाकर देने पर विचार कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को खुले बाजार में सूरजमुखी के दामों पर निगाह रखने को कहा गया है। माना जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर सरकार सूरजमुखी पर किसानों की मांग को मान लेगी. 


ये है किसानों की मांग


बता दें कि करनाल कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सोमवार को पीपली में किसानों की महापंचायत होगी इस महापंचायत में किसान नेता सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. किसानों से कहा कि हर हाल में लोग 12 जून को पीपली महापंचायत में पहुंचे. किसी को गिरफ्तारी नहीं देनी है. बता दें कि किसानों की पहली मांग ये है कि देश में एमएसपी को लेकर कानून लागू किया जाए सूरजमुखी की फसल को भी एमएसपी पर खरीदा जाए. 


यह भी पढ़ें:  Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में रार पर बोले दुष्यंत चौटाला, ‘साढ़े तीन साल में 3 लाख बार मुझसे...’