Punjab News: पंजाब के लोकप्रिय गायक रहे सिद्धू मूसेवाला का कल जन्मदिन था. निधन के बावजूद मूसेवाला को चाहने वाले उनका जन्मदिन मनाने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में मूसा पहुंचे. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के बीच बलकौर सिंह और उनकी माता चरण कौर ने केक काटा. गांव मूसा में उनके समर्थकों ने कैंडल मार्च भी निकाला. इस दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मेरे बेटे के हत्यारे लॉरेंस को बचा  रही है. भगवंत मान सरकार ने इस मामले की जांच के लिए अभी तक केवल कमेटियां बनाई हैं. जांच के लिए गठित कमेटी अभी तक कुछ नहीं कर सकीं. 


बलकौर सिंह ने एनआईए की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे पंजाब सरकार लॉरेंस को बचा रही है. अगर कुंवर विजय प्रताप सिंह जैसे अधिकारी होते तो शायद उन्हें इंसाफ मिल जाता. मां चरण कौर ने बचपन की यादगारों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने एक योद्धा गायक को जन्म दिया था. मेरे बेटे ने छोटी आयु में दुनिया है में नाम कमाया और एबका मान ऊंचा किया. सभी से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि मैं आज भी बेटे को अपने आसपास ही महसूस करती हूं. 


बेटे को न्याय दिलाने तक चुप नहीं बैठेंगे


बता दें कि 11 जून 1993 को सिद्धू मूसेवाला का जन्म मूसा गांव में हुआ था. एक साल पहले यानी 28 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई थी. तभी से सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे की हत्या के लिए भगवंत मान सरकार से न्याय की मांग कर रहे है. पिता बलकौर सिंह और चरण कौर का कहना है कि वो तब तक चुप बैठने वाले नहीं है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता.


यह भी पढ़ें:  Punjab: तरनतारन के गांव के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन किया गया बरामद, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन