Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही तकरार की खबरों पर जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विराम लगा दिया है. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन को लेकर मुझे कोई संशय नहीं है. हम साढ़े 3 साल से मजबूती से सरकार चला रहे है और इन साढ़े तीन सालों में मुझसे 3 लाख बार सवाल किया गया होगा कि गठबंधन चलेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिर सरकार चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठबंधन किया गया था. गठबंधन बनाने को लेकर कोई विवशता नहीं थी.


विधानसभा चुनावों में गठबंधन पर भी बोले डिप्टी सीएम
‘अमर उजाला’ की एक खबर के मुताबिक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है कि वो गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेंगे या अलग-अलग. इसपर कुछ भी कहना अभी जल्दी होगा. उन्होंने कहा कि उचाना सीट इतना बड़ा मुद्दा नहीं है कि इससे गठबंधन पर कोई असर पड़े. 


गठबंधन टूटने की खबरों पर सीएम ने भी लगाया विराम
वहीं आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन टूटने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उनका जेजेपी के साथ गठबंधन है और जारी रहेगा, जेजेपी के साथ गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. सीएम खट्टर ने कहा कि लोकहित में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन हुआ था और दोनों साथ मिलकर अच्छे से सरकार चला रहे है.


क्यों बढ़ा था बीजेपी-जेजपी में विवाद?
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने उचाना सीट से बीजेपी की प्रेमलता  को अगला विधायक बताया था. जबकि वर्तमान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से विधायक है. ऐसे में चौटाला ने बिप्लब देब पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी के पेट में दर्द है, तो मैं दर्द दवाई नहीं दे सकता. इस बयान को लेकर फिर बीजेपी प्रभारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. इस बयानबाजी के दोनों नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने की खबरों पर सीएम खट्टर ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात