Haryana Crime News: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले के कबूलपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पिता ने अपने चार बच्चों को जहर दे दिया. इसमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. एक 8 वर्षीय बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं आरोपी पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर से है. मंगलवार दोपहर से आरोपी पिता का फोन बंद आ रहा है. पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शवों का उनके चाचा ने मुखग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया है.


आरोपी की पत्नी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते मंगलवार को उसका पति सुबह 7 बजे काम पर चला गया था. वो भी अपनी तीनों बेटियों और एक साल के बेटे को छोड़कर दिहाड़ी पर झान झाड़ने चली थी. इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे उसे सूचना मिली कि जल्दी घर पहुंचों इसके बाद जब वो घर पहुंची तो देखा की घर के बाहर भारी भीड़ जमा थी. उसके चारों बच्चों को अस्पताल ले जाया जा चुका था.


पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया


महिला के मुताबिक बेटी हिना से उसे पता चला कि पिता सुनील ने उन चारों भाई बहनों को जहरीला पदार्थ खिला दिया है. इसमें से जिसमें से 10 वर्षीय लशिका, 7 वर्षीय दीक्षा और एक वर्षीय देव की मौत हो गई. वहीं 8 वर्षीय हिना का अभी पीजीआई में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर सुमन का कहना है कि उसके पति ने कर्ज की वजह से ये कदम उठाया है. सुमन के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मां सुमन ने कहा कि लगता है उससे औलाद का सुख ही छिन जाएगा.


आरोपी पिता की तलाश जारी


बच्चों के हत्यारें पिता की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है. आरोपी सुनील के भाई सुंदर ने कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि जिंदगी से मौत से जूझ रही हिना की जान बच जानी चाहिए, वरना उसकी मां सुमन का बसा बसाया पूरा संसार उजड़ जाएगा. बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये नहीं पता चल पाया है कि उन्हें कौन सा जहर दिया गया था. डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कौन सा जहर दिया गया है उसका पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम पुलिस का साइबर अपराधियों पर शिकंजा, 53 आरोपी गिरफ्तार, 56 करोड़ ठगी का खुलासा