Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर धान की खरीद बंद करने का आरोप लगाया है. बाजवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 1559 अनाज मंडियों में धान की खरीद बंद करने का सरकार का कदम बेहद निंदनीय है. इस कदम से कमीशन एजेंटों (आढ़तियों) के हाथों किसानों का शोषण बढ़ने की आशंका है. 


प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि देरी से धान की रोपाई, सर्दी का जल्दी आगमन और राज्य के कुछ हिस्सों में असामयिक वर्षा सहित कई कारकों के कारण धान की कटाई जारी है. बाजवा ने सीएम भगवंत मान से मांग की है कि सभी मंडियों में खरीद दोबारा शुरू की जाए.


बादल ने भी AAP सरकार को घेरा


शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी AAP सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "सरकार ने राज्य में 1,559 अनाज मंडियों में धान की खरीद को बंद कर दिया है, जबकि अभी मंडियों में फसल आ रही है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. पता चला कि मंडियों में 2.91 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. जुलाई में बाढ़ के कारण फसल नष्ट होने के बाद धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसान भी अभी तक अपनी उपज बाजार में नहीं ला सके हैं."


सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा, "मेरी मांग है कि राज्य भर में खरीद कार्य 20 नवंबर तक जारी रखा जाना चाहिए. साथ ही दिवाली के दिन जिस दिन खरीद कर्मचारी और आढ़ती मंडियों में मौजूद नहीं थे. उस दिन राज्य में 4.7 लाख मीट्रिक टन धान की अचानक आमद की गई. इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए." बता दें कि इस साल पंजाब सरकार की तरफ से 182.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया था. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम पुलिस का साइबर अपराधियों पर शिकंजा, 53 आरोपी गिरफ्तार, 56 करोड़ ठगी का खुलासा