Haryana News:  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने इस समय साध्वियों से यौन शोषण और हत्या की सजा काट रहा है. इस दौरान रोहतक की सुनारिया जेल से राम रहीम ने अपने अनुयायियों के नाम एक चिट्ठी जारी की है. इस चिट्ठी में डेरे की राजनीतिक विंग को बंद करने का फरमान जारी किया गया है. इस चिट्ठी को डेरे में गुरुमंत्र दिवस पर आयोजित भंडारे के दौरान पढ़कर सुनाया गया है. 


डेरा प्रमुख की तरफ से चिट्ठी में लिखा गया है कि सतगुरु की प्यारी साध-संगत आपके द्वारा ही पहले राजनीतिक विंग बनाया गया था और अब यह भंग किया जा रहा है. हमारा आर्शीवाद पहले भी था और अब भी है, हम ही आपके गुरु थे और हम ही आपके एमएसजी गुरु रहेंगे. 
 
क्या-क्या लिखा चिट्ठी में
डेरा प्रमुख राम रहीम की तरफ से चिट्ठी में लिखा गया है कि 25 मार्च 1973 को गुरुमंत्र सतगुरु शाह सतनाम जी से लिया गया था, इस दिन को भंडारे के रूप में मनाते रहेगें. हम 40 दिन यूपी में रहे इस दौरान आपने सबने दो बड़े तोहफे दिए, पूरे हरियाणा में साढ़े 5 घंटे सफाई महाअभियान चलाकर अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाया. चिट्ठी में लिखा गया साध-संगत के द्वारा पहले राजनीतिक विंग बनाया गया था उसे भंग भी आपने किया है. राम रहीम ने अनुयायियों को एकता में बंधे रहने का संदेश हुए आह्वान किया कि एकता मत तोड़ना.


हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका
वहीं आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर कुछ समय पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर जालंधर में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसपर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राम रहीम की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें उनपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील की गई थी. इस याचिका के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार सहित अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.  


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: अमृतपाल के नशामुक्ति केंद्रों पर बिना डॉक्टर हो रहा था इलाज? नशा छुड़ाने के नाम पर दी जा रहीं थीं ये दवाएं