Punjab News:  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार को एक बार फिर धमकी देने का मामला सामने आया है. मानसा में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर धमकी भरी ईमेल भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि जल्द तुझे मार दिया जाएगा, इसलिए लॉरेंस बिश्नोई का नाम मत ले. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शिकायत पर मानसा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी राजस्थान से बलकौर सिंह को धमकी भरी ईमेल भेजी गई थी, जिसके बाद आरोपी को जोधपुर से हिरासत में लिया गया था.


‘14 वर्षीय नाबालिग ने दी थी धमकी’
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी देने के मामले में एक ईमेल पहले भी किया गया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जोधपुर से एक नाबालिग को हिरासत में लिया था, 14 वर्षीय नाबालिग के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया था. 


सिद्धू के पिता ने पुलिस पर उठाए थे सवाल
सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनसा की दाना मंडी में मनाई गई थी. इस दौरान मंच से बोलते हुए सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक गुंडा खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है. जेल में बैठकर वो बोलता है सिद्धू को मारा है सलमान को मारेंगे. वहीं बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे सिद्धू की हत्या के मुख्य साजिशकर्त्ता गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है. 


सिद्धू के पिता ने विधानसभा के बाहर दिया धरना
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सिद्धू के माता-पिता ने विधानसभा के बाहर भी धरना दिया था. उन्होंने कहा था जब तक उनके बेटे को इंसाफ नहीं मिल जाता वो संघर्ष करते रहेंगे. बलकौर सिंह ने सरकार पर उनकी बाते ना सुनने का आरोप लगाया था.  


यह भी पढ़ें: Womens World Boxing Championship: 10 साल की जी तोड़ मेहनत ने दिलाया गोल्ड, नीतू घनघस के परिजन बोल- ‘घर-घर पैदा हो ऐसी बेटी’