Punjab News: पंजाब के खाद्द प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री फौजा सिंह सरारी की कुर्सी पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. जबरन वसूली  मामले में उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद  आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल सरारी और उनके ओएसडी तरसेम कपूर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें कथित तौर पर भ्रष्टाचार की प्लानिंग करते हुए सुना जा सकता है. वायरल क्लिप में सरारी पैसों की वसूली के लिए खाद्द ट्रांसपोर्ट करने के लिए हायर किए गए ठेकेदारों को फंसाने की बात कर रहे हैं.


सरारी को जारी किया गया नोटिस


पार्टी के सूत्रों ने कहा कि सरारी को हाल ही में इस मामले में नोटिस जारी किया गया है और पार्टी इस मामले में उनके जवाब का इंतजार कर रही है. यदि उनका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है और यदि पार्टी उन्हें दोषी पाती है  तो उन्हें कैबिनेट से हटाया जा सकता है.


तरसेम ने क्यों वायरल किया क्लिप
बता दें कि इस क्लिप को खुद तरसेम कपूर ने लीक किया था. तरसेम सरारी द्वारा उसके एक करीबी को पुलिस से नहीं बचाने को लेकर नाराज था. वीडियो वायरल होने के बाद तरसेम ने मीडिया से कहा कि सरारी ने पहली बार भ्रष्टाचार नहीं किया है, उसके बात सरारी के भ्रष्टाचार के और भी सबूत हैं, लेकिन वह फिलहाल पार्टी की कार्रवाई का इंतजार करेंगे.


सरारी की जा सकती है कुर्सी
अब पार्टी ने सरारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं सरारी का कहना है कि क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्हें फंसाया जा रहा है. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि चूंकि आप की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है इसलिए यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो पार्टी उन्हें बख्शने का जोखिम नहीं उठा सकती.


सीएम मान लेंगे अंतिम फैसला
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और आप दोनों राज्यों में पैर जमाने की कोशिश कर रही है. इसलिये पार्टी किसी भी कीमत पार्टी की छवि खराब करने वाले को नहीं बख्शेगी. फिलहाल मान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले आप ने  स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. सरारी का जवाब आने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान इस संबंध में आखिरी फैसला लेंगे. 


यह भी पढ़ें:


Bhagat Singh Jayanti 2022: पंजाब सरकार आज खटकड़कलां में मनाएगी शहीद भगत सिंह का जन्मदिन, सीएम मान के मौजूदगी में होगा कार्यक्रम


Watch: क्या आप कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में करेंगी नामांकन? अंबिका सोनी ने दिया ये जवाब