Punjab PPSC Civil Judge Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सिविल जज (Punjab Civil Judge) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो पंजाब राज्य (Punjab) के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कम ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे पीपीएससी (Punjab Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in

Continues below advertisement


ये है आवेदन करने और फीस भरने की लास्ट डेट –


पंजाब लोक सेवा आयोग के सिविल जज पदों (Punjab PPSC Civil Judge Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 है. इसके साथ ही इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस और एग्जामिनेशन फीस भरने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2022 है. ये दोनों ही काम केवल ऑनलाइन होंगे.


इतने पदों पर होगी भर्ती –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 159 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 55 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.


क्या है शैक्षिक योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने मैट्रिक या समकक्ष लेवल तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो.


कितना है आवेदन शुल्क –


राज्य के एससी / एसटी / बीसी के उम्मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि 500 ​​रुपए शुल्क पंजाब राज्य के पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस / एलडीईएसएम / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए लागू है. अन्य सभी उम्मीदवारों को 1500 रुपए का शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें:


UP Board Scrutiny Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 900 से अधिक छात्रों के नंबर बदले


BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI