Punjab News: लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बिट्टू ने कहा कि उन्होंने पंजाब और केंद्र के बीच के गैप को मिटाने के लिए यह फैसला किया है. उनके इस फैसले पर पंजाब कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने इसे राजनीतिक मौकापरस्ती करार दिया तो विधायक परगट सिंह (Pargat Singh) ने कहा कि मौकापरस्त लोग कभी इधर तो कभी उधर जाते रहते हैं. 


राजा वडिंग ने कहा, ''रवनीत सिंह बिट्टू को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिला. मगर फिर भी वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं ये राजनीतिक मौकापरस्ती है. बिट्टू के दादा पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह ने उस जमाने में पंजाब में कांग्रेस का झंडा ऊंचा रखा जब राज्य में आतंकवाद का दौर था. कांग्रेस को तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा, मगर ये बिट्टू के लिए सही नहीं है. बिट्टू का जाना अच्छा है इससे और युवा लोगों को मौका मिलेगा.''


मौकापरस्त हैं बिट्टू- परगट सिंह
वहीं, विधायक परगट सिंह ने कहा, ''ये अच्छी बात है कि बिट्टू बीजेपी में चले गए. उनके खिलाफ लुधियाना में एंटी-इन्कंबेंसी थी. ये मौकापरस्त लोग हैं. कभी इधर कभी उधर जाते रहते हैं. ऐसे समय में जब विरोधी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो रही हैं. ऐसे वक्त में बिट्टू का जाना उनकी मौकापरस्ती को दिखाता है.''


रवनीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं लिया कांग्रेस का नाम
रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली जाकर बीजेपी ज्वाइन की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी ज्वाइन करने की वजह बताई. उन्होंने हालांकि इस दौरान कांग्रेस का कोई जिक्र नहीं किया. रवनीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल में कई राज्य आगे बढ़ गए हैं लेकिन पंजाब पीछे रह गया. हमें इस खाई को पाटना है. हमें पुल का काम करना है इसलिए बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया. उन्होंने बीजेपी से जोड़ने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार जताया. 


ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने थामा BJP का दामन