Kulbir Singh Bisht Latest: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले दल-बदल का सिलसिला अभी थमा नहीं है. आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है. वहीं शिरोमणि अकाली दल को झटका लगा है. न्यू गौण से पार्षद रहे अकाली दल बादल के पूर्व महासचिव कुलबीर सिंह बिष्ट ने आप का दामन थामा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनका स्वागत किया है.


इससे तीन दिन पहले में पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस को झटका लगा था. कांग्रेस नेता डॉ. गुरशरण सिंह और अकाली दल के रजिंदर दास रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में आप का दामन थामा था. इससे पहले ये दोनों ही नेता अपनी पार्टियों के चुनाव प्रचार में जुट हुए थे. लेकिन, फिर अचानक आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया. इससे पहले होशियारपुर में अकाली दल को झटका देते हुए संत बाबा प्रेम सिंह जी मुरालेवाले के पोते बाबा वरिंदर सिंह अपनी बेटी के साथ आप में शामिल हुए. वहीं बीबी जागीर कौर के रिश्तेदार भी आप में शामिल हुए.


वहीं लोकसभा चुनावों से पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. जिन्हें AAP की तरफ से जालंधर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. पवन कुमार टीनू के साथ अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान एवं प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह चन्नी ने भी AAP का दामन थामा था.


ये कांग्रेस नेता भी AAP में शामिल
इसी महीने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक दलवीर सिंह खंगूरा उर्फ गोल्डी ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि दलवीर सिंह खंगूरा उर्फ गोल्डी की जगह संगरूर से भोलाथ विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को टिकट दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली जालंधर सीट पर इस बार किसका पलड़ा भारी? समझें पूरा समीकरण