Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस को बहुत बड़ी जीत देने जा रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने हर तरह से पंजाब को नीचे करने की कोशिश की है. केंद्र किसानी को मारकर पंजाब को डुबोना चाहते हैं. लोग इनकी नीतियों से तंग आ चुके हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि कि जालंधर में आप के नेता नशा माफिया चला रहे हैं. नकोदर में कल जो वारदात हुई, माइनिंग पर जाने वाले अधिकारियों पर हमला हुआ. वहां भी आप के विधायक की देख रेख में सब कुछ चल रहा है. कल भी जो हमला हुआ वो आप के कारण हुआ है.


असम के मुख्यमंत्री के बयान पर भी चन्नी ने किया पलटवार 
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि अगर युवा पंजाब छोड़कर जा रहा है तो केंद्र में सरकार तो 10 साल से बीजेपी की है. इसके लिए केंद्र की नीतियां जिम्मेदार हैं. पंजाब में अगर ड्रग्स फैलता जा रहा है तो बॉर्डर पर केंद्र क्या कर रहा है. बाहर से ड्रोन कैसे आ रहे हैं, इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्हें अपने बेड के नीचे देखना चाहिए कि क्या हो रहा है. दअरसल, असम सीएम ने कहा था कि पंजाब के युवा प्रदेश छोड़कर विदेश जा रहे हैंं और पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है.


चन्नी ने AAP पर लगाए बड़े आरोप
वहीं नकोदर में माइनिंग माफियाओं की ओर से अधिकारियों पर हमले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जालंधर में अधिकारी नशे वालों को पकड़ने जाते हैं तो वो अटैक करते हैं, क्योंकि नशा माफिया आम आदमी पार्टी के नेता चला रहे हैं. चन्नी ने आरोप लगाते हुए कहां कि अब जो बीजेपी में गए हैं पहले वो चलाते थे, इसी तरह नकोदर में कल जो वारदात हुई है. अधिकारियों पर हमला किया गया, क्योंकि अधिकारी अभी इलेक्शन कमीशन के अंडर हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, 'पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से...'