Coronavirus Cases in Haryana & Punjab:  हरियाणा औऱ पंजाब में कोराना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में मंगलवार को 965 नए केस सामने आए, वहीं पंजाब में 225 नए कोरोना केसों की भी पुष्टि हुई है. हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4535 पर पहुंच गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में है. अकेले गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2532 पर पहुंच गई है. पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या 1571 पर पहुंच गई है. 


हरियाणा में कहां कितने मिले मरीज
पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो हरियाणा के गुरुग्राम में 461 तो फरीदाबाद में 145, हिसार में 36, सोनीपत में 19, करनाल और अंबाला में 30-30, पंचकूला में 57, सिरसा में 16, रोहतक में 30, यमुनानगर में 49, झज्जर में 20, पानीपत और रेवाड़ी में 7-7, नूंह में 4, कुरूक्षेत्र में 3, भिवानी-पलवल में 2-2, फतेहाबाद और चरखी दादरी में 1-1 नए केस मिले है. हरियाणा में पॉजिटिविटी दर 11.86 फीसदी पहुंच गई है तो वहीं रिकवरी दर 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.57 फीसदी रिकॉर्ड की गई. वहीं मृत्यु दर अभी स्थिर बनी हुई है. 


लुधियाना में एक मरीज की मौत
पंजाब में कोरोना के लेवल-2 के 20 और लेवल-3 के 12 मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं लुधियाना में दो दिनों में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है. बुजुर्ग महिला 4 साल लकवाग्रस्त थी. 24 घंटों में पंजाब में जहां 225 नए मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें से 62 मरीज मोहाली के है. मोहाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पटियाला में 33, बठिंडा में 20, जालंधर में 19, लुधियाना में 13, अमृतसर और होशियारपुर में 12-12, गुरदासपुर में 11, मुक्तसर में 10, मोगा मे 9 और पठानकोट में 7, बरनाला, रोपड़, तरनतारन में 3-3 मरीज मिले है वहीं फाजिल्का, फरीदकोट में 2-2 तो मालेरकोटला व संगरुर में 1-1 नए मरीज मिले है. 


यह भी पढ़ें: Rail Roko Protest: किसानों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, रेलवे ट्रैक किया जाम, 20 ट्रेनों को करना पड़ा कैंसिल