Haryana News:  हरियाणा के गुरुग्राम में एक 22 वर्षीय युवती ने एक व्यक्ति पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार करने की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी खुशवंत युवती का परिचित है. 


युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, खुशवंत ने उसे सेक्टर 33 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुलाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी खुशवंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


असम की महिला से रेप
बीते 30 मार्च को ही गुरुग्राम से एक असम की महिला से रेप करने का मामला सामने आया था. निजी कंपनी में काम करने वाली महिला का आरोप था कि पिछले कुछ दिनों से उसकी आरोपी संदीप से फोन पर बात होती थी. जब वो अपनी कंपनी से काम खत्म कर लौट रही थी तो आरोपी संदीप ने उसे हीरो होंडा चौक से साथ ले जाने की पेशकश की. जिसके बाद महिला व्यक्ति की गाड़ी में चली गई. महिला का आरोप है कि आरोपी संदीप ने कुछ देर तो उससे बातचीत की, फिर उसके कार कार में ही रेप किया, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद महिला ने सेक्टर 37 के थाने में आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.


आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर झज्जर निवासी संदीप को डराने-धमकाने की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद आरोपी ने थाने में अपना अपराध स्वीकार कर लिया. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की जेलों में गैंगवार की आशंका को लेकर चौकन्ना हुई पुलिस, बना रही है ये खास रणनीति