Punjab News: पंजाब के अमृतसर में किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. मंगलवार को किसान संगठन एक बार फिर रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान किसानों ने दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा रखा. 4 घंटे तक चले इसे रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेनों पर काफी असर पड़ा और रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठ जाने फिरोजपुर मंडल की 20 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा. जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
किसानों की क्या है मांगरेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर लगाई गई कटौती को खत्म किया जाए. बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल पर 75 से 100 प्रतिशत तक 50 हजार और 33 से 75 प्रतिशत के खराब हुई फसल के लिए 25 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. पंजाब में किसान मोर्चा भगवंत मान सरकार से भी खफा नजर आ रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.
अमृतसर के अलावा यहां भी हुआ प्रदर्शनकिसान संगठनों ने बठिंडा रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया. रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के बाद किसानों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया. इसके अलावा नाभा के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भी भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद और भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी फूल के सदस्यों ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया.
गुरदासपुर में भी चला था रेल रोको आंदोलनइसी माह गुरदासपुर में भी 'किसान मजदूर संघर्ष समिति' ने रेल रोको आंदोलन चलाया था. हाईवे के लिए अधिग्रहण की जमीनों के मुआवजे और बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर मुआवजे की मांग की गई थी. प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया था. इस दौरान करीब छह ट्रेनें भी रद्द हुई थी.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की जेलों में गैंगवार की आशंका को लेकर चौकन्ना हुई पुलिस, बना रही है ये खास रणनीति