Punjab News: पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब अपना एक और वादा पूरा करने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी सरकार इस साल से महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने की गारंटी को पूरा करने वाली है. मार्च के पहले हफ्ते में पंजाब सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले नियमित बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है. वित्त विभाग के सूत्रों के माने तो 2023-24 के बजट में 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने का फैसला किया गया है. वही इस साल के अगस्त महीने से यह योजना शुरू हो सकती है.  


आम आदमी पार्टी ने किया था वादा
विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर वाली सभी विवाहित और अविवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे. ताकि वो अपनी इच्छा से खर्च कर सकें और घरेलू महिलाओं को इससे आर्थिक मदद भी मिल सके. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए लगभग 10 महीने बीत गए ऐसे में यह योजना लागू नहीं होने की वजह से सरकार को विपक्ष की आलोचना झेलनी पड़ रही थी. जिसको देखते हुए अब जल्द पंजाब की महिलाओं को ये लाभ दिया जाएगा. 


बैंक खातों में पहुंचेगी राशि
सूत्रों का कहना है कि इस योजना को लागू करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा अपने स्तर पर हर जिले से पात्र महिलाओं का डाटा जुटा लिया गया है. जिसे अंतिम रूप देने के बाद इस अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार सरकार उन महिलाओं को इस योजना से अलग रख सकती है जो बिजनेस या नौकरी में है या आयकरदात्ता है. बाकि सब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा. हर महीने एक हजार रुपए उनके बैंक खातों में पहुंच जाएंगे. इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा. राज्य के चुनाव आयोग के अनुसार पंजाब में करीब 1.02 महिला वोटर है. इस हिसाब से योजना में बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा लेने वाली है.  


यह भी पढ़ें: Patiala Road Accident: पटियाला में कंझावला जैसा कांड! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को मारी टक्कर, हादसे में गर्दन धड़ से हुई अलग