Gold Silver Price in Major Cities: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ती नजर आई.  निवेश के लिए सुरक्षित समझे जाने वाली इन चमकीली धातुओं की कीमत में शुक्रवार को अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) शुक्रवार को 550 रुपए गिरकर 57350 रुपए रह गई. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (Silver Price) में भी 550 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. इसके साथ ही एक चांदी की कीमत 70 हजार 800 रुपये रह गई है.


22 कैरेट सोने में आई 600 रुपए की गिरावट


सेफ निवेश माने जाने वाली सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट दर्ज हुई. देश की राजधानी दिल्ली में एक तोला 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये की गिरावट दर्ज हुई.  इसके साथ ही 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत गिर कर 57310  रुपये रह गई. इससे पहले गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 57860 रुपये थी. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपए की गिरावट दर्ज हुई. दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार को 52450 रुपए रही.  वहीं, इससे पहले गुरुवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53050 रुपये थी.


चांदी की चमक भी पड़ी फीकी


सोने के साथ ही शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई. देश की राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 5050 रुपए गिरकर 70800 रुपए रह गई है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 71350 रुपए थी.


सोना-चांदी को समझा जाता है सुरक्षित निवेश


गौरतलब है कि सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. इसके साथ ही इसे महंगाई को मात देने के लिए हेज फंड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, पैसे कैश में रखने पर वक्त के साथ उसकी क्रय शक्ति कम हो जाती है, जबकि महंगाई बढ़ने के साथ ही सोने-चांदी की कीमत बढ़ती चली जाती है, जिससे निवेशों के धन में कमी होने के बजाए इजाफा ही होता है. 


ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर