Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पत्नी की सुरक्षा में बड़ा इजाफा किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) की सुरक्षा में अब 40 पुलिस सुरक्षाकर्मियों का पहरा रहेगा. पहले गुरप्रीत कौर के साथ 15 पुलिस सुरक्षाकर्मी रहते थे. एडीजीपी स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट एके पांडेय ने यह आदेश जारी है. एडीजीपी ने सभी जिला प्रमुखों को आदेश जारी कर इसकी सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. वहीं सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर अब बीजेपी आप सरकार पर सवाल उठा रही है.


ADG ने जारी किया आदेश


एडीजीपी एके पांडेय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि सीएम की पत्नी अक्सर पंजाब के अलग-अलग जिलों में जाती है. इस दौरान कई लोग उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते है. जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा रहता है. इसी वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. ताकि सुरक्षा में सेंधमारी ना हो सके. एडीजीपी के द्वारा जारी पत्र में आगे कहा गया है कि सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में कम से कम 20 से 24 कर्मचारी लगाए जाएं, जिनमें 2/3 पुरुष कर्मचारी तो 1/3 महिला कर्मचारी हो. वही उनके सुरक्षा घेरे में एक इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी होना चाहिए जो लोगों को आसानी से नियंत्रित कर सके और साथ ही किसी भी विपरीत स्थिति से निपट सके. 


15 कर्मचारी हमेशा रहेंगे साथ


एडीजीपी एके पांडेय की तरफ से बताया गया है कि सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में 15 कर्मचारी हमेशा दो जिप्सी और एक स्कार्पियो में उनके साथ रहेंगे जो उन्हें अंदरूनी सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे. इसके अलावा 20 से 24 सुरक्षाकर्मी जिस जिले में उनका काफिला जाएगा, वहां के अधिकारियों की तरफ से मुहैया करवाए जाएंगे. एडीजीपी की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए पहले से ही संबंधित जिलों को जानकारी दी जाएगी. वही सुरक्षा में तैनात किसी भी सुरक्षाकर्मी को अगर छुट्टी पर जाना होगा तो उसे डीएसपी हेडक्वार्टर से छुट्टी लेनी होगी.


आपको बता दें कि सीएम की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाएं जाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा ना लेने और वीआईपी कल्चर खत्म की बातें करने वाले आज जंबो सुरक्षा ले रहे है. एक तरफ पंजाब की जनता खुद के लिए खतरा महसूस कर रही दूसरी तरफ पंजाब सरकार के नेता अपनी सुरक्षा बढ़वा रहे है.


यह भी पढ़ें: Panipat: 'मौत वाली चिट्ठी', शादी से पांच दिन पहले युवक को परिवार सहित गोली मारने की मिली धमकी