Punjab Farmer Protest on Jantar Mantar Today: पंजाब से पांच संगठनों के किसान बड़ी संख्या में सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. उसके बाद पंजाब के ये किसान पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब में एकत्र हुए. उसके बाद केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंच गए हैं. पंजाब के ये किसान पानी के समान वितरण और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना को लागू करने सहित अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर एकत्र हुए हैं. फिलहाल, इन जंतर-मंतर पर पंजाब के पांच किसान संघों से जुड़े किसानों का भारी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
पंजाब के किसान संगठनों ने मोदी सरकार से कृषि गतिविधियों के लिए पानी का उचित वितरण सुनिश्चित करने और केंद्र द्वारा वादा किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. पंजाब के तरनतारन जिले के एक प्रदर्शनकारी किसान जरनैल सिंह ने कहा कि हमारी मांगें एक जैसी हैं. हमारी मांग है कि किसानों और प्रदेश के लोगों के लिए पानी का बेहतर वितरण की सुनिश्चित हो. सारा पानी राजस्थान और दिल्ली में जा रहा है. पंजाबी के किसान क्या करेंगे? सरकार ने भी गेहूं और दालों पर एमएसपी पर कुछ नहीं किया. हमारे परिवार पीड़ित हैं. इसी तरह देश के अन्य हिस्सों से भी किसान संगठनों से जुड़े लोग दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं और दिल्ली पहुंचकर संसद भवन के लिए कूच करेंगे.
केंद्र के खिलाफ फिर लामबंद होने लगे किसान
बता दें कि किसान संगठनों से जुड़े नेता और लोग एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है. संयुक्त किसान मोर्चा 20 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर महापंचायत भी करेगी. नये सिरे से दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली में जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बंगला साहिब गुरुद्वारे पर RAF के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में 5 संगठन के करीब 2 हजार से ज्यादा किसानों के जुटेंगे.
यह भी पढ़ें: कोटकपुरा गोलीकांड को लेकर बड़ा सच आया सामने, पुलिस ने ही रची थी सिख समुदाय के खिलाफ साजिश