Punjab Election Result 2022: पंजाब में अब तक के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती नजर आ रही है. इसी के साथ सत्ताधारी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. वहीं रुझानों को देखते हुए पंजाब में आप पार्टी कार्यकर्ता जश्न भी मनाने लगे हैं.


मिनी केजरीवाल का वीडियो हो रहा वायरल


रूझानों में आप पार्टी को मिल रहे बहुमत का जश्न आम जनता ने भी मनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये बच्चा भी आप पार्टी के लिए जश्न बनाता नजर आया. खास बात ये है कि ये बच्चा केजरीवाल के गेटअप में नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह कपड़े पहने हुए हैं. उसने स्कार्फ लगाया हुआ है और मूंछे भी लगाई हैं. इस मिनी केजरीवाल का नाम पूछा गया तो उसने जवाब दिया “ अव्यंतोमर केजरीवाल,”



Navjot Singh Sidhu ने स्वीकार की कांग्रेस पार्टी की हार, आम आदमी पार्टी को दी बधाई


आप पार्टी 90 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है.


गौरतलब है कि पंजाब के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी 90 सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस पार्टी अभी तक 17 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस पार्टी को 60 सीटों का नुकसान हो रहा है. बहरहाल पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. सत्ता और विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल बुरी तरह से पिछड़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab Election Results 2022: पंजाब में प्रचंड जीत की ओर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ ट्वीट की यह तस्वीर