Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब अंदरूनी रार सामने आ रही है. कांग्रेस (Congress) राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा "जिसने मेरे के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए."


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए... कहीं से फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता की अदालत में हो गया है.


आप जो बोते हैं वही काटते हैं- नवजोत सिंह सिद्धू
उन्होंने कहा कि आप जो बोते हैं वही काटते हैं... यह चुनाव एक बदलाव के लिए था...लोगों ने एक महान निर्णय लिया...जनता कभी गलत नहीं होती...मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार किया है या नहीं.


कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष ने कहा- "मेरा लक्ष्य पंजाब का उत्थान है. पंजाब के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. जो पंजाब को प्यार करता है वो हार जीत नहीं देखता. लोगों की आवाज में परमात्मा की आवाज है."


बता दें आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 पर जीत दर्ज की, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election Results 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया इस्तीफा, आम आदमी पार्टी से की यह अपील


Punjab Election 2022: पंजाब फतह करने के बाद अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, आज दिल्ली में जीत की देंगे बधाई