Punjab Election: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने के लिए दिल्ली (Delhi) जाएंगे.


आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवंत मान देंगे जीत की बधाई
पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) - बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन को पछाड़ते हुए पार्टी के शीर्ष में आने के बाद मान और केजरीवाल की मुलाकात होने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के लिए रवाना होने से पहले संगरूर में भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहे हैं और पंजाब चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई देंगे.


Punjab Weather Forecast: पंजाब में पारा चढ़ते ही बढ़ा गर्मी का प्रकोप, जानें- मौसम के लेकर क्या है ताजा अपडेट


भगत सिंह के पैतृक गांव में होगा शपथ ग्रहण
सरकार गठन के सवाल पर मान ने कहा, ''मैं कल (पंजाब) राज्यपाल से मिलूंगा. हम आज उनसे समय मांगेंगे.'' मान ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा.


आप ने जीता है 117 सीटों में से 92 सीट
पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, ''लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया.'' मान ने धुरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए.


यह भी पढ़ें-


Punjab Election Result: पंजाब में बड़ी जीत के बाद आज चंडीगढ़ में हो सकती है AAP विधायक दल की बैठक