Punjab Election Results 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उनसे आग्रह किया है कि वह नई सरकार का गठन होने तक कार्यवाहक सीएम का पद संभालते रहें. वहीं इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी से एक अपील भी की है. 


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक काम करने के लिए कहा. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.


उन्होंने कहा कि हम पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे और उनके बीच रहेंगे. मैं नई सरकार से पिछले 111 दिनों में जन कल्याणकारी परियोजनाओं और योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध करता हूं.


चरणजीत सिंह चन्नी के इस्तीफा देने के बाद अब राज्यपाल आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता भेजेंगे. बता दें आप ने चुनाव से पहले ही भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया था.


पंजाब में कांग्रेस की हुई करारी हार
बता दें पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरुवार को चरणजीत सिंह चन्नी और उनके आधे से अधिक मंत्री हार गये. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. आप ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 पर जीत दर्ज की, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने रूपनगर जिला स्थित चमकोर साहिब और बरनाला में बहादुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों सीटों पर वह आप उम्मीदवारों से हार गये. चरणजीत सिंह चन्नी, चमकौर साहिब से मौजूदा विधायक थे. पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह के हटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब फतह करने के बाद अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, आज दिल्ली में जीत की देंगे बधाई


Punjab Election Result: पंजाब में बड़ी जीत के बाद आज चंडीगढ़ में हो सकती है AAP विधायक दल की बैठक