Punjab Election Result: पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है. आप पंजाब में सभी पार्टियों के दिग्गजों को परास्त कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रही है. कांग्रेस से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीननेवाली आप ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. नतीजों के एक दिन बाद कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह में वार प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में 4.5 साल तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे थे. लेकिन बागी होकर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अलग पार्टी बना ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था.


कांग्रेस के वार पर कैप्टन अमरिंदर का पलटवार


अमरिंदर के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया. कांग्रेस से निकलने के बाद कैप्टन अमरिंदर की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी. कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए ट्विट किया, "@INCIndia का नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा! उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की अपमानजनक हार का जिम्मेदार कौन है? मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के बारे में क्या राय है? जवाब बोल्ड लेटर्स में दीवार पर लिखा है, लेकिन हमेशा की तरह मुझे लगता है कि नेतृत्व पढ़ने से बचेगा."






Punjab Election 2022: पंजाब में जीत के बाद हरियाणा पर AAP की नजर, जानें अन्य पार्टियों ने क्या कहा


'कैप्टन की सत्ता विरोधी लहर से कांग्रेस की हार'


इससे एक दिन पहले पंजाब में कांग्रेस की शिकस्त का ठीकरा रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिर फोड़ा था. उन्होंने पार्टी की हार के पीछे कैप्टन अमरिंदर के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराते हुए खिंचाई की थी. उनका कहना था कि कैप्टन की 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर के कारण कांग्रेस पंजाब में विधानसभा चुनाव हार गई.  


Punjab Election Results 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया इस्तीफा, आम आदमी पार्टी से की यह अपील