Punjab Election Result: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी की नजर हरियाणा पर टिक गई है. आप हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनाधार बढ़ाने की जुगत में है. माना जा रहा है कि आनेवाले महीनों में पंजाब की जीत हरियाणा की राजनीति को प्रभावित कर सकती है. आप के सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में पार्टी अगले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता में दखलअंदाजी की कोशिश करेगी. पंजाब के नतीजों ने हरियाणा की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. सवाल अभी से तैर रहे हैं कि अगले चुनाव से पहले कौन पाला बदल सकता है. हालांकि हरियाणा की सियासत में आप की राजनीति फिट नहीं बैठती है.


पंजाब में आप की जीत का क्या हरिणाया पर पड़ेगा असर?


जात आधारित हरियाणा की सियासत जाट और गैर जाट मतदाताओं में बंटी है. लेकिन सूत्रों का मानना है कि मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पंजाब का प्रयोग दोहराया जा सकता है. भिवानी से संबंध रखनेवाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोई भी मौका खुद को 'माटी का पुत्र' बताना नहीं छोड़ते. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि पंजाब के नतीजों का राज्य की सियासत पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, "हरियाणा तीन तरफ दिल्ली से घिरा है."


Punjab Election 2022: किसान आंदोलन के बाद बने राजनीतिक दल का चुनाव में बुरा हाल, सभी सीटों पर जब्त हुई जमानत


हरियाणा की सियासत में आप के लिए जगह नहीं-BJP 


हुड्डा का मानना है कि हरियाणा में आप के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि सभी राज्यों की परिस्थिति अलग है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकर भी पंजाब में आप की जीत को महत्वपूर्ण नहीं मानते. उन्होंने कहा, "बुनियादी तौर पर. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की हार हुई है. मतदाताओं ने दोनों पार्टियों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने खाली जगह को भरा है. जीत के लिए यही काफी है. केजरीवाल खुद को कितना भी हरियाणवी के तौर पर प्रचारित करें, आप का हरियाणा में जनाधार नहीं है." 


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की हार पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 'जो बोएंगे, वही काटेंगे'